बाराबंकी : जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
बाराबंकी, अमृत विचार। जिला बार एसोसिएशन के लिए होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए हरिश्चन्द्र अग्निहोत्री ,हिसाल बारी किदवई, रमनलाल द्विवेदी व राजकुमार वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चंद्र बक्स सिंह, नरेश कुमार सिंह देवी प्रसाद वर्मा, हुमायूं नईम खां ने नामांकन किया।
उपाध्यक्ष प्रथम पर विवेकानंद सिंह ,सहज राम यादव, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष द्वितीय के लिए वीरेंद्र कुमार तिवारी , शरद कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह ,अतुल कुमार सिंह ,अनिल कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार महामंत्री के लिए अशोक कुमार वर्मा ,कौशल किशोर त्रिपाठी ,रामराज यादव ने नामांकन किया। इसी तरह कोषाध्यक्ष के लिए विनोद कुमार यादव प्रदीप कुमार तिवारी, पंकज आनंद वर्मा, संयुक्त मंत्री प्रशासन प्रभारी के लिए विजय कुमार पांडे ,रामकिशोर यादव ,अरविंद कुमार वर्मा संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रभारी के लिए ज्ञान प्रकाश, कृष्ण गोपाल गौतम, संतोष कुमार, मोहम्मद शफीक ने नामांकन किया।
इसी तरह संयुक्त मंत्री प्रकाशन प्रभारी के लिए अतुल कुमार वर्मा, अमित कुमार ने नामांकन किया। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए अमरीश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,रमेश चंद्र वर्मा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए मनमोहन सैनी ,दिलीप कुमार मिश्रा, सैयद रेहान मुस्तफा रिजवी, संदीप कुमार वर्मा ,विजय कुमार ,प्रदीप कुमार बाजपेई, रामकरन यादव, संतोष कुमार वर्मा, अरुण कुमार बाजपेई ,धर्मेंद्र कुमार व नवीन चंद्र वर्मा ने नामांकन किया। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एमके सिंह ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 46 नामांकन प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये।
यह भी पढ़ें : राज्य सरकार में निहित होंगी माफियाओं की कुर्क संपत्तियां : आईजी
