भारत-अमेरिका के संबंध दुनिया में सबसे अधिक अहम संबंधों में से एक : व्हाइट हाउस

भारत के साथ अमेरिका के सहयोग को बढ़ाने के महत्वाकांक्षी प्रयास का नेतृत्व करेंगे Eric Garcetti: व्हाइट हाउस 

भारत-अमेरिका के संबंध दुनिया में सबसे अधिक अहम संबंधों में से एक : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी रक्षा तथा आर्थिक मामलें सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ अमेरिका के सहयोग को बढ़ाने के महत्वाकांक्षी प्रयास का नेतृत्व करेंगे। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर गार्सेटी को 24 मार्च को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यहां एक समारोह के दौरान भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई थी। सीनेट ने पिछले महीने गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि की थी। सीनेट ने उनके नामांकन की पुष्टि करते हुए करीब दो साल से खाली पड़े प्रमुख राजनयिक पद को भरने की राह साफ कर दी थी। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को कहा,  राष्ट्रपति ने कहा है कि जब हम भारत के साथ संबंधों को देखते हैं, तो यह दुनिया में अमेरिका के सबसे अधिक अहम संबंधों में से एक हैं। उन्होंने कहा, राजदूत गार्सेटी महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत के साथ हमारे सहयोग को गहरा करने, हमारे रक्षा सहयोग का विस्तार करने और हमारे आर्थिक एवं लोगों से लोगों के संबंधों को मजबूत करने के महत्वाकांक्षी प्रयास का नेतृत्व करेंगे।

 अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सबसे पहले उन्हें जुलाई 2021 में भारत में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए नामित किया था। हालांकि, बाइडेन के राष्ट्रपति कार्यकाल के शुरुआती दो वर्षों में गार्सेटी के नामांकन को इसलिए मंजूरी नहीं मिल सकी, क्योंकि कुछ सांसदों ने यह कहते हुए उनकी नियुक्ति का विरोध किया था कि वह मेयर रहने के दौरान अपने एक वरिष्ठ सलाहकार पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों से प्रभावी ढंग से निपटने में नाकाम रहे थे। बाइडेन ने इस साल जनवरी में गार्सेटी को दोबारा इस पद के लिए नामित किया था। भारत में अमेरिका के पिछले राजदूत केनेथ जस्टर ने जनवरी 2021 में अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था। 

ये भी पढ़ें :  चीन को भारत की दो टूक, अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग, मनगढ़ंत नाम से नहीं बदलेगी हकीकत

 

ताजा समाचार

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ान 
Bareilly: मैजिक अनियंत्रित होकर खंती में पलटी, कई छात्र-छात्राएं घायल, दो की हालत गंभीर
केंद्रीय मंत्री को रंगदारी की धमकी, फोन पर मांगे 50 लाख रुपए...दिल्ली पुलिस और झारखंड के DGP को दी जानकारी  
Hockey India League : परिवार के सामने अपनी छाप छोड़ने को बेकरार हैं युवा मिडफील्डर हिना बानो
उद्धव के सहयोगी ने किया बाबरी मस्जिद संबंधी पोस्ट, सपा ने MVA से बाहर निकलने का लिया निर्णय 
IND vs AUS 2nd Test : एडिलेड टेस्ट में ट्रेव‍िस हेड ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 337 रनों पर ऑलआउट...म‍िली इतने रनों की लीड