कासगंज: निकाली गई शोभायात्रा, भक्तिमय हो गया पूरा शहर
कासगंज, अमृत विचार। शहर में हनुमान बाबा का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर दिव्य और भव्य हनुमान बाबा की शोभायात्रा निकाली गई।बजरंग दल द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में पांच दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रही। इस हनुमान जयंती शोभायात्रा में सीएम योगी की झांकी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही।
आपको बता दे कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, बल-बुद्धि के प्रतीक संकट मोचन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव जनपद भर मे धूम-धाम से मनाया जा गया। इस मौके पर मंदिरों मे हनुमान प्रतिमा को दुग्ध अभिषेक कर पूजा पाठ की साथ ही मानस और सुंदर काण्ड का पाठ किया गया।
बाद शाम को बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ आरआरएस विभाग संघचालक उमाषंकर, जिलाउपाध्यक्ष कौषल साहू, विहिप विभाग मंत्री विनयराज पन्नू, डीएम हरिष्ता माथुर व एसपी सौरभ दीक्षित ने संयुक्त रूप से बजरंगबली की आरती उतारकर किया।
शोभायात्रा में लगभग 60 झांकियां शामिल रही। सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झांकी रही, शोभा यात्रा नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क से शुरू होकर बाजार के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए पुनः प्रोपाक पर ही आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के भ्रमण के दौरान जगह जगह शोभायात्रा में शामिल डोलों पर पुष्प वर्षा और आरती उतार कर स्वागत किया गया।
वीपी सक्सेना ने लिया बाबा का आशीर्वाद
शहर में जहां एक ओर हनुमान जयंती का उल्लास मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी के स्टेनो वीपी सक्सेना ने बाबा हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और केक भी काटा। पूरा ही माहौल भक्तिमय रहा।
यह भी पढ़ें- कासगंज: तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, डीएम-एसपी ने लिया जायजा
