बरेली: सीएस प्रो से होगी मलेरिया मरीजों की निगरानी, अब तक 14 मिले
लोगों को जागरूक और इलाज मुहैया कराने को 3200 टीमें हुईं गठित
बरेली, अमृत विचार। 1 अप्रैल से जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आरंभ हो चुका है। जिले में मलेरिया के मरीज मिलने पर तुरंत इलाज मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए जिले में 3200 टीमों का गठन कर दिया गया है। वहीं सीएस-प्रो एप पर भी तुरंत टीम के सदस्य मरीज का डाटा अपलोड करेंगे जिसकी निगरानी शासन स्तर से की जाएगी। बीते वर्ष 2018 में मलेरिया के प्रकोप के चलते जिला बरेली प्रदेश में पहले स्थान पर था।
जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 14 मलेरिया ग्रसित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें दो मरीज जानलेवा पीएफ यानि फाल्सीपेरम और 12 मरीजों में पीवी यानि प्लाज्मोडियम वाइवेक्स की पुष्टि हो चुकी है।
आज संवेदनशील ब्लॉकों का होगा सर्वे
जिले में मलेरिया को लेकर आठ ब्लॉक रामनगर, मझगवां, क्यारा, फरीदपुर, कुआटांडा, फतेहगंज पश्चिमी, भमोरा और मीरगंज संवेदनशील हैं। शनिवार को मंडलीय सर्विलांस अधिकारी के नेतृत्व में यहां टीम सर्वे कर लोगों को मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: 26 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे, थामा एक दूसरे का हाथ
