अंबेडकरनगर: लक्ष्य निर्धारित कर हासिल की जा सकती है सफलता, PCS में पांचवां स्थान हासिल कर कुमार गौरव ने बढ़ाया जिले का मान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कार्यालय संवाददाता, अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के उमरी भवानीपुर गांव निवासी कुमार गौरव ने यूपी  पीसीएस परीक्षा में पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। गौरव की इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

वहीं कुमार गौरव का कहना है लक्ष्य निर्धारित कर सफलता हासिल की जा सकती है। इस सफलता पर परिजन भी मुदित हैं। बचपन से ही मेधावी छात्रों में शुमार कुमार गौरव पूर्व खंड विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश द्विवेदी के पुत्र हैं जो वर्तमान समय में शाहजहांपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर से प्रारंभिक शिक्षा अर्जित करने वाले गौरव ने पीसीएस परीक्षा में प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

कुमार गौरव की सफलता पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।कुमार गौरव ने दूरभाष पर बातचीत में बताया कि मेहनत लगन एवं लक्ष्य निर्धारित करने से सफलता अवश्य मिलती है। ऐसे में लक्ष्य निर्धारित कर ही आगे बढ़ना चाहिए और लक्ष्य परिवर्तित नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-Kanpur News: सीएचसी से नवजात बच्ची चोरी, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार