हार जीत परिणाम... मां की इन चंद लाइनों ने बिटिया को बना दिया डिप्टी एसपी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी ) की तरफ से पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में लखनऊ की रहने वाली युक्तिशा राजपूत ने 16वीं रैंक हासिल किया है। हालांकि, यहां तक पहुंचने का उनका सपना इतना आसान नहीं था।

युक्तिशा दो

इसके लिए युक्तिशा ने कड़ी मेहनत कर रोजाना करीब आठ से दस घंटे की पढ़ाई की और अपनी मां की एक लाइन हमेशा ध्यान रखी। जिसमें उनकी मां ने उनसे कहा था कि हार जीत परिणाम है, कोशिश हमारा काम है। इन्हीं चंद लाइनों ने युक्तिशा को मुश्किल समय पर हौसला देने का काम किया।  ऐसे में युक्तिशा ने अमृत विचार से अपने विचार साझा किये हैं। आइये जानते हैं उनकी सफलता की कहानी। 

यूपीपीएससी 2022 की परीक्षा में 16वीं रैक लाकर लखनऊ की बेटी युक्तिशा राजपूत डिप्टी एसपी (DSP) बन गई हैं। हालांकि युक्तिशा का सपना आईएएस बनने का है और इसके अलावा उन्होंने आईएफएस की परीक्षा भी पास कर ली है। अब उन्हें साक्षात्कार देने जाना है,लेकिन उससे पहले उनका चयन डिप्टी एसपी के तौर पर हो गया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता और पिता समेत पीसीएस ऑफिसर अपने मौसेरे बड़े भाई सिद्धान्त सिंह को दिया है। युक्तिशा राजपूत ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर रखा है,लेकिन आम लोगों की सेवा करने की भावना उन्हें सिविल सेवा की तरफ खींच लाई। युक्तिशा के पिता अरूण कुमार सिंह केनरा बैंक में वरिष्ठ प्रबन्धक पद से सेवानिवृत्त हुये हैं और मां प्रतिभा सिंह गृहणी हैं।

घर पर पढ़ाई कर पाई सफलता

युक्तिशा बताती हैं कि कोरोना काल से ही घर पर पढ़ाई की। इस दौरान माता और पिता ने हमेशा हौसला बढ़ाया। इससे पहले आईएएस की परीक्षा में चयन नहीं हुआ था। जिस पर मां ने एक पेपर पर हार जीत परिणाम है। कोशिश हमारा काम है। लिख कर दिया, तभी से यह लाइने प्रेरणा देती रहीं और आज परिणाम सबके सामने है।

परिवार से साझा करें समस्या

युक्तिशा बताती हैं कि किसी भी परीक्षा की तैयारी में तनाव होना आम बात है, इसके अलावा कई बार समस्या भी सामने आ सकती है। जिसको अपने परिवार के साथ साझा करनी चाहिए। क्योंकि हर कोई अकेले सबकुछ नहीं कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक संदेश भी दिया है कि सही दिशा में तैयारी सफलता दिला सकती है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : महापौर के टिकट दावेदारों की अपनी-अपनी कसौटी

संबंधित समाचार