पुलिस को आई कॉल- Hello.. 12 घंटे के अंदर दिबियापुर थाना को बम से उड़ा दूंगा… 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

एएसपी ने बताया कि आरोपी शराब का है आदी  

अमृत विचार, औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र की एक युवक ने यूपी-112 नंबर पर कॉल करके थाना को बम से उड़ाने की धमकी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी दिगंबर सिंह ने पुलिस को अलर्ट कर दिया। पुलिस ने थाना परिसर को चेक करते हुए जांच पड़ताल की। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने आरोपी का नंबर ट्रेस करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शराब का आदी है।

शनिवार दोपहर दो बजे यूपी-112 नंबर पर एक कॉल आई, जिसमें अफगान खान पुत्र काले खान निवासी संजय नगर दिबियापुर ने कहा कि वह 12 घंटें के अंदर दिबियापुर थाना को बम से उड़ा देगा। कॉल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर एएसपी दिगंबर सिंह ने एसओजी व सदर कोतवाली पुलिस को जांच के लिए भेजा। पुलिस ने आनन-फानन थाना परिसर की चेकिंग की। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग की गई। साथ ही आने-जाने वालों से पूछताछ की गई। लेकिन वहां पर कुछ आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। एसओजी टीम की ओर से आरोपी के नंबर को ट्रेस किया गया। लोकेशन ट्रेस होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है और आए दिन कोई न कोई फर्जी सूचनाएं देता है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली पर एक और मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार