वाराणसी: अजनबी से मिलने गे डेटिंग एप के जरिये पहुंचा युवक, बुरी तरह हुई पिटाई- सामान भी लूटा
वाराणसी, अमृत विचार। इंटरनेट पर हजारों एप्प्स और वेबसाइट मौजूद हैं,जिनका इस्तेमाल कर लोग शॉपिंग से लेकर शादी तक कर रहे हैं। लेकिन कई बार इससे जान भी आफत में पड़ जाती है। ऐसा ही एक वाकया यूपी के वाराणसी में हुआ है। जहां गे डेटिंग एप के जरिये चंडीगढ़ का युवक कुछ अजनबी लड़कों के बुलाने पर पहुंचा। और वहां उसकी जमकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं उसके पास मौजूद सामान भी अजनबी लड़कों ने लूट लिया।
मिली जानकारी के अनुसार गे डेटिंग एप से एक अजनबी ने चंडीगढ़ से आए युवक को मिलने के लिए बुलाया। युवक उसकी बताई जगह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के हॉस्टल पहुंचा तो वहां उसे कई लड़कों ने पकड़ लिया। आरोप है कि युवकों ने पीड़ित को पहले तो मारा-पीटा फिर उसे ड्रग्स केस में फसाने की धमकी देकर उसके पास से 5000 रुपए, क्रेडिट कार्ड, गोल्ड रिंग-चेन और इयरबड्स छीन लिए। बमुश्किल युवक अपनी जान बचाकर वहां भाग निकला। यह पूरी घटना 6 अप्रैल की बताई जा रही है।
पीड़ित युवक का आरोप है कि वह थाने और चौकी भी गया, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। उल्टा पुलिसवाले उसका मजाक बनाने लगे। इससे परेशान होकर लड़के ने सोशल मीडिया पर पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद वाराणसी पुलिस ने उसका सामान वापिस करा दिया और अब इस मामले में पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें -पुलिस को आई कॉल- Hello.. 12 घंटे के अंदर दिबियापुर थाना को बम से उड़ा दूंगा…
