महराजगंज को सीएम योगी ने दी 1058 परियोजनाओं की सौगात, कहा - प्रदेश का विकास है प्राथमिकता 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महराजगंज, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार यूपी के जिलों को नई परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी महराजगंज पहुंचे, जहां उन्होंने 2791 करोड़ रुपये की 1058 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने जनता को भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार की असीम संभावनाएं बन रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में दो करोड़ से ज्यादा स्मार्ट फोन वितरित किये गए हैं, कोरोना काल में 220 करोड़ फ्री वैक्सीन और फ्री टेस्ट की सुविधा पीएम मोदी के निर्देशन में दी गई। इसके आलावा कोरोना काल से अब तक गरीब परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा सरकार दे रही है। 

सीएम योगी ने कहा कि इंसेफेलाइटिस जैसी कई बीमारियों का प्रदेश से सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में माफिया का खत्म कर सरकार ने सुरक्षा का माहौल दिया है। जिले को लेकर उन्होंने कहा कि महराजगंज की तस्वीर बदल जाएगी। यहां शैक्षणिक सुविधाएं, खेल के मैदान, और बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम हमारी प्राथमिकता है। और इसका त्वरित लाभ यहां की जनता को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें -UP Nikay Chunav : नगर निकाय चुनाव को लेकर सीएम आवास पर होगी बैठक, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान

संबंधित समाचार