बरेली: शतरंज प्रतियोगिता में दक्ष और इशिका प्रथम, नरमू कार्यालय पर हुई प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चयनित खिलाड़ी नोएडा में होने वाली प्रतियोगिता में बरेली का करेंगे प्रतिनिधित्व

बरेली, अमृत विचार : बरेली शतरंज एसोसिएशन की ओर से रविवार को नरमू कार्यालय रेलवे वर्कशाप पर शतरंज चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि नरमू वर्कशाप मंडल के अध्यक्ष परवेज अहमद ने किया। शतरंज एसोसिएशन के सचिव राम किशोर ने बताया कि यह चैंपियनशिप पांच राउंड में पूरी हुई।

ये भी पढ़ें - बरेली: नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला ने की ठगी

जिसमें 4.5 अंक के साथ दक्ष सिंघल प्रथम, 4.0 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर ओजस्य सक्सेना, तृतीय स्थान पर 4.0 अंक के साथ उत्कर्ष सिरोही, चतुर्थ स्थान पर 3.5 अंकों के साथ प्रियम पाल, पांचवें, छठे व सातवें स्थान पर 3.0 अंक के साथ अंश चौहान, आरुष उपाध्याय एवं मृत्युंजय सक्सेना रहे। बालिका वर्ग में 3.0 अंक के साथ इशिका नाथन प्रथम स्थान पर रहीं। 2.0 अंक के साथ तनिष्का सावंत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में तीन इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के विजेता एवं उपविजेता नोएडा में होने वाली 17 वर्ष आयु वर्ग की यूपी स्टेट चैंपियनशिप में बरेली का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर सचिव राम किशोर, सह सचिव नीरज रावत, उपाध्यक्ष अभय मोहन शर्मा, अतुल मिश्रा एवं दीपक नारायण आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: कर्ज पर ट्रैक्टर लेकर दिए बेच, कंपनी को दी चोरी की सूचना

संबंधित समाचार