बरेली: कर्ज पर ट्रैक्टर लेकर दिए बेच, कंपनी को दी चोरी की सूचना
एलटी फाइनेंस कंपनी के ऋण प्रबंधक ने थाना कोतवाली में दो पर दर्ज कराई रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार : ठगों ने एक फाइनेंस कंपनी से कर्ज पर दो ट्रैक्टर लिए। किस्त मांगने पर आरोपियों ने कंपनी को ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना भेज दी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अनूप मिश्रा ने बताया कि वह रतनदीप कॉम्पलेक्स स्थित एलटी फाइनेंस कंपनी के ऋण प्रबंधक हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली : आनंद आश्रम मंदिर से इस्कॉन मंदिर तक निकली श्री कृष्ण-बलराम रथ शोभा यात्रा, भक्तिरस में डूबा शहर
उनकी कंपनी से वर्ष 2022 में नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कोठामखन निवासी प्रदीप कुमार और दलेलनगर निवासी वेदकुमार ने दो ट्रैक्टर कर्ज पर लिए थे। प्रदीप और वेदकुमार ने एक भी किस्त जमा नहीं की। तब कंपनी के अभिकर्ता प्रदीप और वेद कुमार के घर पर गए। वहां दोनों ने बताया कि उनके ट्रैक्टर चोरी हो गए हैं। अनूप मिश्रा ने बताया कि दलेलनगर निवासिनी एक महिला ने भी ट्रैक्टर कर्ज पर लिया था।
उसने मिलक थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी होना बताते हुए थाना मिलक में वर्ष 2022 में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ऋण प्रबंधक का आरोप है कि यह लोग एक तरह से संगठित गिरोह चलाते हैं और ट्रैक्टर लेकर बेच देते हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: अवैध तमंचे के साथ रील बनाकर दिखा रहे टशन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
