बरेली : आनंद आश्रम मंदिर से इस्कॉन मंदिर तक निकली श्री कृष्ण-बलराम रथ शोभा यात्रा, भक्तिरस में डूबा शहर
बरेली, अमृत विचार । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूपी के बरेली जनपद में रविवार दोपहर आनंद आश्रम मंदिर से श्री कृष्ण-बलराम रथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस्कॉन मंदिर द्वारा श्री कृष्ण और बलराम की शोभायात्रा आनंद आश्रम से निकाली गई जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए डेलापीर पर जाकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, पूर्व मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने मुख्य रूप से शिरकत की।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल pic.twitter.com/DHgOqvCDA3
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 9, 2023
इस अवसर पर विधायक संजीव अग्रवाल ने बताया कि पिछले पांच बार से इस्कॉन द्वारा यह श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में पूरा शहर भक्ति भाव से इस यात्रा में शामिल होता। मैं सभी भक्तों को इस शोभा यात्रा की बधाई देता हूं। कृष्ण-बलराम भगवान की कृपा बरेली के सभी भक्तों पर बनी रहे।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 9, 2023
श्री कृष्ण-बलराम रथ शोभा यात्रा के दौरान सैंकड़ों भक्तों ने शिरकत की। राधे-राधे, जय श्री राधे कृष्णा, जय कृष्णा जय बलराम के उद्घोष के साथ बेहद सुंदर झांकियां मन मोह रही थीं। भक्त कान्हा के भक्तिरस में नाचते-गाते दिखे।
ये भी पढ़ें : बेमौसम बारिश और ऊंची ब्याज दर से वाहन उद्योग की वृद्धि पर पड़ सकता है असर
