UP Nikay Chunav 2023 : मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा- नगर निकाय चुनाव लोकसभा की परीक्षा, मतभेद भुलाकर जीतने में लगें

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराकर प्रदेश सरकार ने विपक्ष की बोलती बंद की

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के प्रभारी और लोकनिर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्श और उनके पदचिन्हों पर चलने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूरी भाजपा कर रही है। उनके विचारों को मजबूती देने के लिए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और अन्य सामाजिक न्याय के कार्य को सरकार काम कर रही है।

वह मंगलवार को रामगंगा विहार स्थित एक बैंक्वेट हाल में भाजपा ओबीसी मोर्चे की ओर से आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर जिला संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सफलता के लिए जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। जो जिस क्षमता में है उतनी भूमिका को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की जरूरत है। इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दिन रात एक कर कार्य कर रहे हैं। हम ऐसे लोगों के साथ हैं यह सौभाग्य है।

प्रभारी मंत्री ने निकाय चुनाव की चर्चा कर कहा कि यह लोकसभा चुनाव की परीक्षा और प्रयोग है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ लोगों ने पिछड़े वर्गों को आरक्षण के लाभ से वंचित करने की कोशिश की थी। लेकिन सरकार ने ओबीसी आरक्षण का लाभ देते हुए चुनाव में खड़ी हो गई तो विपक्षी खामोश हो गए हैं। राज्यसभा सांसद व प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष व जिले के प्रभारी सुरेंद्र नागर ने कहा कि सामाजिक न्याय सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर आयोजित गोष्ठी में  उपस्थित होना स्वयं को गौरवान्वित करता है। 

विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने सोशल इंजीनियरिंग की बात बहुत पहले की थी। भाजपा आज उनके विचारों को आत्मसात कर सामाजिक न्याय को आगे बढ़ा रही है। आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, श्याम बिहारी शर्मा, राहुल सिंह, निवर्तमान पार्षद गौरव श्रीवास्तव  राहुल शर्मा, गजेंद्र चौधरी, नाथूराम कश्यप, राजीव गुप्ता, राहुल सेठी, राजेश रस्तोगी, मोहन लाल, संजीव चौहान, कमला वर्मा, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमित, विजय, चंद्रभान सहित विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  UP Nikay Chunav 2023 : बिना कप्तान मुरादाबाद में सपा, अब तक मनोनयन नहीं

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

कार्यकर्ता ही ताकत, सेवा ही मेरा संकल्प... बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- आदेश नहीं, संवाद करूंगा; रूल नहीं, रोल निभाऊंगा
ब्लू जर्सी-खाकी वर्दी दोनो का सम्मान एक समान... UP पुलिस पॉडकास्ट ‘बीऑन्ड द बैच’ में दीप्ति शर्मा ने साझा किए अनुभव
Cough Syrup Smuggling: आलोक के घर लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग डिलीट... जमीन खरीद से लेकर कोठी बनवाने तक की रकम का आंकलन करने में जुटी ईडी
दुधवा नेशनल पार्क की सैर अब आसान और सस्ती: एक रात-दो दिन के 5 विशेष पैकेज लॉन्च
'सबको हुनर, सबको रोजगार' के लक्ष्य के साथ कौशल विकास पर जोर... बोले पुलकित खरे- हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी