अयोध्या: रोडवेज कर्मियों को मई माह के वेतन में मिल पाएगा बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान
15 मार्च को अधिकृत समिति ने लिया था एक जनवरी से 28 फीसदी की दर से भुगतान का निर्णय
अयोध्या, अमृत विचार। मार्च माह में शासन स्तर पर अधिकृत समिति की बैठक में महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोत्तरी के आधार पर मूल वेतन के साथ 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते के भुगतान का निर्णय होने के बावजूद रोडवेज कर्मियों को अप्रैल माह में निर्णय का लाभ नहीं मिल पाया। शासन से आदेश जारी होने में विलंब के चलते अब कर्मियों को बढ़ी हुई महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल माह के वेतन पर मई माह में मिल पाएगा।
इसके लिए परिवहन निगम मुख्यालय प्रबंधन ने पत्र जारी किया है। गौरतलब है कि कर्मियों की मांग को लेकर परिवहन निगम ने नियमों के मुताबिक अपने मद से जुलाई 2021 से वर्तमान में दिए जा रहे मूल वेतन के 17 फीसदी महंगाई भत्ते के बजाय 11 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 28 फीसदी की दर से भुगतान देने का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
इसके लिए परिवहन निगम ने बीते पांच वर्षों के बीच लाभ में होने तथा बढ़े हुए दर पर महंगाई भत्ते के भुगतान की क्षमता होने का हवाला दिया था, लेकिन प्रस्ताव के अनुमोदन और विचार के लिए शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव सार्वजनिक उद्द्म विभाग की अध्यक्षता में गठित समिति ने 15 मार्च को एक जनवरी 2023 से बढ़ी हुई दर 28 फीसदी महंगाई भत्ता देने का अनुमोदन प्रदान किया। हालांकि अनुमोदन होने के बावजूद शासनादेश जारी नहीं हो पाया और अप्रैल माह में मिला वेतन पुराने प्रचलित महंगाई भत्ते की दर पर ही आया।
अब परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक समेत वित्त विभाग को पत्र जारी कर शासन के अधिकृत समिति की ओर से अनुमोदित दर मूल वेतन के 28 फीसदी की दर से अप्रैल माह के वेतन में जोड़ इसका भुगतान मई माह में जारी वेतन के साथ किये जाने का आदेश दिया है। महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का लाभ रोडवेज विभाग के सभी नियमित कर्मियों के साथ विभाग के पेंशनभोगियों को हासिल होगा।
यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023: स्पेशल DG प्रशांत कुमार बोले- नगरीय निकाय चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराएगी UP पुलिस
