बिजनौर: ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा एनकाउंटर में ढेर, पांच पुलिसकर्मी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर, अमृत विचार। बुढ़नपुर के जंगल में मंगलवार रात स्योहारा पुलिस व स्वाट टीम ने ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि को मुठभेड़ में मार गिराया। बदमाशों की फायरिंग में पांच पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

 मंगलवार रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि राना नंगला गांव का बदमाश अदित्य राणा बुढ़नपुर के जंगल में मौजूद है। सूचना पर स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आदित्य व उसके गिरोह की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। तभी आदित्य राणा व उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने फायरिंग की तो बदमाश आदित्य राणा को गोली लग गई।

 पुलिस के अनुसार आदित्य राणा के सीने व सिर में कई गोलियां लगी हैं। गिरोह के बाकी बदमाश जंगल की ओर भाग गए। पुलिस आदित्य को जिला अस्पताल लेकर आई जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, अजय कुमार फौजी, एसओजी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाही अरुण व रईस घायल हुए हैं। 

जिला अस्पताल में घायल पुलिस कर्मियों का भी उपचार चल रहा है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम देर शाम तक जंगल में कांबिग करती रही। पुलिस  के अनुसार, 23 अगस्त 2022 को लखनऊ पुलिस आदित्य राणा को बिजनौर न्यायालय में पेश करके वापस ले जा रही थी। तभी जनपद शाहजहांपुर में रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में रेड चिल्ली ढाबे के पास से आदित्य राणा पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। आदित्य के खिलाफ छह हत्या व 13 लूट समेत कुल 43 मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : डॉक्टर पत्नी ने अस्पताल मालिक को बेड़ियां में बांधकर किया कमरे में कैद, बालकनी से चिल्लाया तो पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

संबंधित समाचार