बिजनौर : डॉक्टर पत्नी ने अस्पताल मालिक को बेड़ियां में बांधकर किया कमरे में कैद, बालकनी से चिल्लाया तो पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
पुलिस ने बेड़ियां कटवाकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, दोनों के बीच लंबे समय से चल रहा है विवाद, मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जा चुकी है
नूरपुर/बिजनौर, अमृत विचार। चिकित्सक पत्नी के अस्पताल मालिक अपने पति को बेड़ियों में जकड़कर कमरे में कैद रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेडियां कटवाकर उसे बंधन मुक्त कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुरादाबाद हाइवे पर स्थित लाइफ केयर अस्पताल मालिक 55 वर्षीय मोहम्मद हासिम करीब चार दिन से लापता थे। मंगलवार को पूर्वांह करीब 11 बजे वह अपने अस्पताल की ऊपरी मंजिल के कमरे में बेड़ियों व रस्सियों से जकडे़ दिखाई दिए। किसी तरह मकान के छज्जे पर पहुंचे और हाइवे की ओर शोर मचाया। आवाज पर वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुदेशपाल सिंह व कस्बा इंचार्ज जोगेंद्र बैंसला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने अस्पताल मालिक के हाथों में लगी बेड़ियां कटवाकर बंधन मुक्त कराया। इसके बाद मोहम्मद हासिम ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात को करीब 12 बजे उसकी पत्नी आफरीन कमरे में आई। उसके साथ मारपीट करते हुए टब में घुले सर्फ के पानी में उसके मुंह को कई बार डुबोया। बाद में उसके दोनों हाथों में बेड़ियां डालकर दो ताले लगा दिये। पैरों को कपडे से बनी रस्सी से बांध दिया। रस्सी का एक कोना पलंग से बांध दिया। बताया कि उसे नशीला इंजेक्शन लगाने का प्रयास भी किया गया। पूरी रात भूखे प्यासे छटपटाने के बाद सुबह होने पर किसी तरह पलंग में बंधी रस्सी को खोलकर खिसक कर हाईवे की ओर खुल रहे दरवाजे को खोलकर शोर मचाया। इस बीच वहां मौजूद पत्नी ने पुलिस को बताया कि ये काम उसने नहीं किया गया है।
उसने अपने साथ गहरी साजिश होने की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस ने मोहम्मद हासिम को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गई । इस संबंध में पति की ओर से पत्नि को आरोपित करते हुए तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पति पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : युवती ने चार्जर के केबल से फंदा लगाकर की आत्महत्या
