लखनऊ: कोरोना को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, दिए दिशा निर्देश

लखनऊ: कोरोना को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, दिए दिशा निर्देश

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी स्थित लोक भवन में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा की। बता दें कि मंगलवार को पूरे प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर मॉकड्रिल किया गया था। मॉकड्रिल के दौरान ज्यादातर अस्तपाल महामारी के हालातों के लिए तैयार नजर आए, वहीं कुछ अस्पतालों में कमियां देखने को मिली। 

वहीं बुधवार को सीएम योगी ने कोविड की स्थिति की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। साथ ही नियंत्रण व उपचार की व्यवस्थाओं सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री ब्रजश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव ग्रह संजय प्रसाद, कार्यवाहक डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ में CM योगी ने लालजी टंडन की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा - सज्जनता और सादगी की मिसाल थे पूर्व राज्यपाल