बरेली: खुशी एक्सप्रेस से अब 12 जानलेवा बीमारियों के प्रति होंगे जागरूक, CMO ने दिखाई हरी झंडी
बरेली, अमृत विचार। बच्चों में पनपने वाली 12 जानलेवा बीमारियों की रोकधाम के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है, जिसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय टीकाकरण जन जागरूकता अभियान को सशक्त बनाने के लिए बुधवार को खुशी एक्सप्रेस टीकाकरण प्रचार वाहन को सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के माध्यम से बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।
सीएमओ ने बताया कि खुशी एक्सप्रेस जनपद के शहरी क्षेत्रों, गलियों, तिराहों-चौराहों आदि घनी आवादी वाले क्षेत्रों और मोहल्लों में यथासंभव पहुंचकर ऑडियो संदेश के माध्यम से 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व की जानकारी प्रसारित करेगा। उन्होंने बताया कि विभाग टीकाकरण के विरोध वाले परिवारों पर विशेष ध्यान दे रहा है, जिसमें बरेली अर्बन में 838 परिवार हैं। सभी को यह समझाना जरूरी है कि टीकाकरण कितना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए सभी गांवों तथा शहरी क्षेत्रों में निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाता है। यह 12 बीमारियां काली खांसी, गलघोंटू, निमोनिया, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार आदि हैं। निश्चित ही समय पर टीकाकरण कराकर इन बीमारियों से नौनिहालों को सुरक्षित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक, कहा- बीजेपी से लोग परेशान...चाहते हैं परिवर्तन
