बरेली: निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक, कहा- बीजेपी से लोग परेशान...चाहते हैं परिवर्तन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली,अमृत विचार। जिला कांग्रेस कमेटी के शामतगंज चौराहा स्थित जिला कार्यालय पर आज नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा के बाद पहेली पदाधिकारीगण, फ्रंटल संगठनों, चेयरमैन/ अध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य,नगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व जिला एवं शहर अध्यक्ष, पूर्व पीसीसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, लोकसभा प्रत्याशी एवं समस्त नगर निकाय चुनाव के आवेदकों की बैठक हुई ।

बाद बारी बारी से उपस्थित सभी आवेदक प्रत्याशियों के इंटरव्यू लिये गए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनाव पूरी पारदर्शिता और इमानदारी के साथ जनहित के मुद्दों को लेकर लड़ेगी। सभी नगर पंचायत और वार्डों जहां से 2 और उससे अधिक आवेदन हैं उसकी स्क्रीन कमेटी छानबीन करेगी। उसके बाद जनसमर्थन वाले सक्रिय व्यक्ति को ही टिकट दिया जायेगा। आगे कहा कि आज परिस्थितियां बहुत ही विपरीत हैं, भाजपा की डबल इंजन सरकार से हर व्यक्ति त्रस्त है, जिला बरेली की हालत इतनी खराब है कि जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी है। विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ बंदरबांट की गई है लोग परेशान हैं और परिवर्तन के लिए तैयार बैठे हैं ।

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर केबी त्रिपाठी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से लगातार मध्यवर्गीय और गरीब, व्यापारी और महिलाएं आदि लगातार बढ़ रही महंगाई से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ मुख्य मुख्य मार्गों और चौराहों पर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जबकि घनी आबादी वाले क्षेत्रों की स्थिति बहुत ही दयनीय है, विकास के नाम पर वहां शून्य स्थिति है।

आपको बता दें, बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की। संचालन जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपद बरेली प्रभारी जितेंद्र कश्यप उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: अंबेडकर भवन पर अवैध कब्जा, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार