बरेली: फिर दिक्कत झेलने को रहें तैयार, बंथरा में रुका है काम
एक हफ्ते बाद ब्लॉक लेकर पूरा कराया जाएगा काम, सिर्फ रसुइया में चल रहा है लांग हॉल लूप लाइन का कार्य, दोनों जगह एक साथ काम शुरू करने को नहीं था पर्याप्त स्टाफ
बरेली, अमृत विचार : प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए रसुइया और बंथरा में ब्लॉक लेकर ट्रेनों को निरस्त किया गया था, लेकिन बंथरा में काम शुरू ही नहीं कराया गया। सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन के पास दोनों स्थानों पर एक साथ काम कराने के लिए स्टाफ नहीं था, लिहाजा सिर्फ रसुइया में काम हुआ। बंथरा में काम पूरा करने के लिए हफ्ते भर बाद फिर से ब्लॉक लिया जा सकता है, इससे दोबारा यातायात प्रभावित होगा। यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी।
ये बी पढ़ें - बरेली: एक तरफा प्यार में प्रेमिका के घर तमंचा लेकर पहुंचा युवक, परिजनों को धमकाया
लंबी मालगाड़ियों को खड़ा करने के लिए लांग हॉल लूप लाइन रसुइया में बनाई जा रही है, ताकि यात्री ट्रेनों के संचालन में मालगाड़ियां रोड़ा न बने। जरूरत पर लंबी मालगाड़ियों को बीच में रोका जा सके। इसके अलावा बंथरा में अतिरिक्त लूप लाइन बनाई जा रही है। दोनों ही जगह प्री नॉन इंटर लॉकिंग व इंटर लॉकिंग कार्य का हवाला देकर रेल प्रशासन ने 24 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में सप्ताह भर के लिए निरस्त किया था।
ब्लॉक लेकर लगातार पचास से ज्यादा कर्मचारियों से रसुइया में काम कराया जा रहा है। जहां ऑपरेटिंग के मंडल स्तरीय अधिकारियों में डीओएम, सीनियर डीओएम आदि का जमावड़ा है। एक-एक प्वाइंट को चेक किया जा रहा है, जबकि ब्लॉक का एलान बंथरा में कार्य के लिए भी किया गया था। सूत्रों का कहना है कि एक साथ दोनों जगह काम कराना संभव नहीं हो पा रहा था, इसलिए बंथरा में काम रोक दिया गया है।
लंबी मालगाड़ियां खड़ी होंगी तो गुजरेंगी यात्री ट्रेनें: रसुइया में बनने वाली लंबी लूप लाइन पर एक साथ दो मालगाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी। लंबी लूप लाइन का लगभग सभी काम पहले ही पूरा कर लिया गया था। अब नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के बाद पूरी तरह तैयार हो जाएगी। इसके बाद यहां लंबी मालगाड़ियों को खड़ा किया जा सकेगा। यात्री ट्रेनें आराम से गुजारी जा सकेंगी। मालगाड़ियों के चक्कर में यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं होगा।
ये बी पढ़ें - बरेली: थाने में 8 दिन तक युवक को 'थर्ड डिग्री टॉर्चर'! प्राइवेट पार्ट भी किया जख्मी, लड़की बरामदी के लिए पार की हदें
