रामपुर: कोरोना की रफ्तार बढ़ी, तीन संक्रमित मरीज और मिले

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शहर में दो, शाहबाद में एक मिला कोरोना पॉजिटिव निकला, चार संक्रमित ठीक हुए, 11 का उपचार जारी 

रामपुर, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर रोज किसी न किसी तहसील के कस्बे या गांव, या फिर शहर के मोहल्ले में कोरोना संक्रमित मिलते जा रहे हैं। बुधवार को तीन संक्रमित मिलने फिर खलबली मच गई। वहीं राहत की बात यह है कि चार संक्रमितों को उपचार के बाद राहत मिली है। अब 11 मरीज उपचाराधीन हैं। 

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में शहर में दो, जबकि शाहबाद में एक संक्रमित मिला। शहर के मोहल्ला चौकी पाखड़, सैजनी नानकार और शाहबाद के व्यक्ति आरटीपीसीआर की जांच में संक्रमित मिले। संक्रमितों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया सभी का उपचार शुरू करा दिया गया है।

बता दें कि जनपद में अब तक 14 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जिससे लोगों में कोरोना की चौथी लहर की दहशत बन रही है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर सख्ती के साथ जांच शुरू कराई है। अस्पतालों में आने वाले मरीजों की कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई गई हैं, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने पर रोक लगाई जा सके।

शासन से फरमान मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग के अफसरों ने बैठक कर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक तीन नए कोरोना संक्रमित लोग आरटीपीसीआर जांच में पाए गए हैं। सभी को उपचार के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

सबसे अधिक शहर में मिल रहे कोरोना संक्रमित
जनपद में अब तक सबसे ज्यादा शहर में कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर तैनात पर एएनएम भी शामिल हैं। इसी लिहाज से शहर में जांचें कराने पर अधिकारियों का फोकस है। बुधवार को हुई जनपद में कोरोना टेस्टिंग अर्बन में हुई हैं, जिसमें 84, जबकि बिलासपुर में 42, चमरौआ 36, मिलक 42, सैदनगर 47, शाहबाद 50, स्वार 23, टांडा 21, जिला अस्पताल 25, रेलवे स्टेशन 27 लोगों जांच कराई है।

ज्यादा से ज्यादा जांचें कराने के मिले हैं निर्देश
जनपद में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। उसी स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा जांचें काने के निर्देश दिए हैं। ज्यादा जांचे होने से कोरोना संक्रमण से निपटा जा सकता है। रोजाना 300 से 400 लोगों की जांच कराई जा रही हैं। जिसमें आरटीपीसीआर, एंटीजन लोग जांचे करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण से निपटने के लिए एहतियात बरतनी की जरूरत है। जिससे कि लोगों को इससे बचाया जा सके। बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखें। इसके बाद कोरोना की स्थिति पर काबू पाया जा सकता है।

बुधवार को शहर में दो, एक शाहबाद में कोरोना संक्रमित मिले हैं। आरटीपीसीआर की जांच में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि चार लोग ने संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए है। सक्रिय मरीजों की संख्या 11 है---पंकज द्विवेदी, नोडल अधिकारी कोविड।

यह भी पढ़ें- रामपुर: वृद्ध की हत्या में दंपति को आजीवन कारावास, दोनों पर लगा साढ़े चौबीस हजार का जुर्माना

संबंधित समाचार