प्रयागराज : कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच कल होगी अतीक की कोर्ट में पेशी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक की बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेशी होनी थी, जिसके लिए उसे साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया, लेकिन समय से न पहुंचने के कारण आज कोर्ट में पेशी ना हो सकी। अतीक की पेशी को लेकर गुरुवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 3 बटालियन पीएसी, आरएएफ के जवानों की तैनाती रहेगी।

इसके अलावा सिविल पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में कोर्ट के पास तैनात रहेंगे। गुरुवार को जिस वकील का कोर्ट में केस होगा, सिर्फ उसे ही कोर्ट में प्रवेश मिलेगा। अन्य अधिवक्ताओं को परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी।

एलआईयू,आईबी की टीमों को भी मुस्तैद किया गया है। इसके अलावा माना जा रहा है कि पुलिस अतीक की रिमांड मांगेगी। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को पहले ही मुख्य आरोपी बनाया जा चुका है। अब कोर्ट में रिमांड अर्जी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : एलडीए : दो सुपरवाइजर निलंबित, दो एई को नोटिस जारी

संबंधित समाचार