बरेली: ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार
सूचना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
बरेली/दुनका, अमृत विचार: शाही -शेरगढ़ मार्ग पर ओवरलोड लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली ने बाइक सवार को रौंद दिया। एक घंटे तड़पने के बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना देने के बाद पुलिस करीब एक घंटे देर से पहुंची। चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
घटना शाही शेरगढ़ मार्ग पर बड़ा बसावन पुर भट्टा के पास की है। सेवा ज्वालापुर निवासी वीरेंद्र कुमार 22 समय करीब रात 7:45 बजे शाही की तरफ से बाइक से घर आ रहा था। रास्ते में वह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। ट्राली का पहिए उसके ऊपर निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण व राहगीरों भीड़ लग गई।
ये भी पढ़ें - बरेली: केंद्र से आई टीम ने बारिश से खराब गेहूं के लिए सैंपल
