बहराइच में सड़क किनारे मिला व्यवसायी का शव, भाई ने लगाया पिटाई के बाद हत्या करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

दुकान बंद कर घर नहीं पहुंचा व्यवसायी, शरीर पर मिले चोट के निशान

अमृत विचार, बहराइच। जनपद के मंसूर नगर साईं गांव निवासी एक किराना व्यवसायी की कुछ लोगों ने पिटाई कर हत्या कर दी। इसके बाद शव सड़क किनारे फेंक दिया। सुबह शव मिलने पर हड़कंप मच गया। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनहा नौबस्ता के मजरा मंसूर नगर साईं गांव निवासी मिथिलेश प्रजापति सब्जी और किराना की दुकान का संचालन चौराहे पर करता है। इसके अलावा भाई भी दुकान में सहयोग करता है। प्रतिदिन की तरह बुधवार को खाना खाने के बाद व्यवसायी दुकान पर चला गया। लेकिन शाम सात बजे से व्यवसायी का परिवार के लोग इंतजार करते रहे, वह घर नहीं पहुंचा। इस पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही स्वयं तलाश शुरू की। 

मृतक के भाई ने बताया कि गुरुवार सुबह चार बजे वह मिथिलेश प्रजापति (30) शिव कुमार का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। भाई ने बताया कि सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट है। उसका कहना है कि पिटाई के बाद भाई की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद शव को फेंक दिया है। हालांकि मृतक का भाई किसी से रंजिश की बात से इंकार कर रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि मृतक के भाई ने आरोप लगाए हैं, लेकिन किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद पेशी से पहले बिगड़ी तबियत

 

संबंधित समाचार