Corona Returns in UP: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जानिये कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग
लखनऊ, अमृत विचार। गुरुवार को 64 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि मरीजों की यह संख्या कल के मुकाबले कम है, बुधवार को आई कोविड जांच रिपोर्ट में 97 मरीज कोरोना संक्रमण की जद में आये थे। वहीं लखनऊ में कुल संक्रमित मरीजों की बात की जाये तो वह 400 के करीब है। जबकि 17 मार्च तक राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या महज 8 थी। करीब 16 दिन में 8 से आंकड़ा बढ़कर 400 पहुंच गया है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। सभी ऑक्सीजन प्लांट की सक्रियता भी जांची गई है। जिससे मरीजों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन के लिए भटकना न पड़े।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हाल ही में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया गया था। इसी के चलते राजधानी के कई सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल हुई थी। बलरामपुर अस्पताल में की गई मॉकड्रिल में खुद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद थे। मॉकड्रिल के बाद स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि एसजीपीजीआई, केजीएमयू समेत लोकबंधु अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड आरक्षित कर दिये गये हैं। इनमें से 40 बेड पीजीआई, 40 बेड केजीएमयू और 20 बेड लोकबंधु में आरक्षित किये गये हैं। वहीं करीब 28 ऑक्सीजन प्लांट को भी सक्रिय कर दिया गया है। जिससे ऑक्सीजन की कमी न होने पाये। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। होटल, मॉल समेत किसी भी सार्वजनिक स्थलों में पहुंचने पर हाथ से उन स्थानों को छूने से बचना चाहिए, जिसको बहुत से लोग छूते हो या फिर जिन जगहों पर हाथ रखते हों। साथ ही मॉस्क का प्रयोग कोरोना संक्रमण से बचाने में अहम भूमिका अदा करता है। इसलिए इसका इस्तेमाल जरूर करें।
ये भी पढ़ें - अयोध्या में फिर फूटा कोरोना बम: एक साथ मिले छह कोरोना पॉजिटिव, 15 हुए एक्टिव केस
