बरेली: सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को रौंदते हुए नाले में गिरी कार, नाले में गिरे युवक के ऊपर से जा गिरी ईको

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पत्नी के साथ किराए पर रहता था प्रमोद

बरेली, अमृत विचार : सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को रौंदते हुए तेज गति कार नाले में जा गिरी। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार नाले से बाहर निकाली, तब उसके नीचे व्यक्ति दबा हुआ मिला। उसकी मौत हो चुकी थी। क्योलड़िया के गांव पनवड़िया निवासी प्रमोद कुमार (28) हरुनगला में परिवार सहित रहता था। शनिवार सुबह करीब 8 बजे प्रमोद रुहेलखंड चौकी के पास मजदूरी के लिए आया था।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रमोद और उसके कुछ साथी सड़क से थोड़ी दूरी पर बैठे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही ईको ने प्रमोद को टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर नाले में जा गिरा। वहीं टक्कर लगते ही चालक का नियंत्रण कार से हट गया और कार प्रमोद के ऊपर जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

सूचना पर पहुंची रुहेलखंड चौकी पुलिस ने कार को क्रेन द्वारा नाले से निकाला, लेकिन तब तक प्रमोद की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने प्रमोद के परिजनों को घटना की सूचना दी। प्रमोद के परिवार में पत्नी प्रीति, बेटा, बेटी, पिता श्रीकृष्ण और भाई धर्मपाल हैं।

पिता के आने का इंतजार करते रहे बच्चे: प्रीति ने बताया कि प्रमोद घर से बच्चों को प्यार करके निकले और शाम को आइसक्रीम लाने का वादा करके गए थे, लेकिन उनकी मौत की खबर आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही प्रमोद का शव घर पर पहुंचा वैसे ही बच्चे बिलख पड़े।

 दिखी पुलिस की संवेदनशीलता: जिस वक्त प्रमोद का शव नाले से निकाला गया। उस वक्त प्रमोद की पत्नी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन वह मजबूर थी। ऐसे में चौकी पर तैनात एक दीवान ने एंबुलेंस किराए पर की और प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिसकर्मी मृतक के बच्चों को ढांढस बंधाए रहे। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह ने बच्चों और पत्नी को उनके घर तक भिजवाने का इंतजाम किया।

ये भी पढ़ें - बरेली: मानक के विपरीत बन रहा पंचायत भवन, डीसी मनरेगा की जांच में उजागर हुईं खामियां तो रुकवाया निर्माण

संबंधित समाचार