बरेली: पुराने बस अड्डे पर महिला ने किया हंगामा बुलाई पुलिस
डायल 112 की पुलिस महिला को लेकर शहर कोतवाली पहुंची
बरेली, अमृत विचार : पुराने रोडवेज बस अड्डे पर रविवार की शाम एक महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला ने रोडवेज के परिचालक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर डायल 112 पर फोन कर दिया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और महिला को कोतवाली लेकर गई। कोतवाली पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
पुराने बस अड्डे पर बदायूं जा रही बस में एक महिला बच्चे के साथ चढ़ी। परिचालक ने कहा बस जाने में टाइम लगेगा। महिला बस से उतर आई। महिला ने पूछताछ केंद्र पर शिकायत की। जिससे बाद महिला ने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया। महिला को साथ लेकर कोतवाली चले गए।
बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। रोडवेज बस अड्डे पर घटना के दौरान स्टाफ से महिलाओं के द्वारा लगाए गए आरोपों की पूछताछ की जाएगी। अगर महिला का आरोप सही पाए गए तो परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: बोर्ड परीक्षा में पास कराने की गारंटी लेने वाले ठगों से रहें सतर्क
