अयोध्या: खाकी वाले गुरू जी ने छात्राओं को दिए आत्मरक्षा के टिप्स 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने में जुटे खाकी वाले गुरू जी के नाम से प्रख्यात रणजीत यादव ने छात्राओं को आत्मरक्षा और सुरक्षा को लेकर टिप्स दिए। वह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। 
   
पंडित महामना फाउंडेशन ट्रस्ट गोरखपुर द्वारा प्रदेश के विभिन्न विश्विद्यालयों की छात्राओं के लिए  निःशुल्क इंटर्नशिप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत खाकी वाले गुरु जी ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, असम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान एवं विभिन्न जिलों से ऑनलाइन जुड़ी छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम में जुड़ी छात्राओं ने सुरक्षा और सफलता के बारे में बहुत सारे सवाल पूछे जिसका जवाब उन्होंने बड़े ही रोचक तरीके से दिया। 

अतिथि वक्ता के रूप में रणजीत यादव ने छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति, महिला हेल्प लाइन 1090, डायल 112, सोशल मीडिया के सदुपयोग के साथ साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। इस निःशुल्क इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व छात्र और संस्था की संरक्षक गीता तिवारी एवं अनुपमा सिंह और संस्थापक सचिन गौरी वर्मा द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: 772 में से सिर्फ 406 पंचायतों में ही कामन सर्विस सेंटर की सुविधा

संबंधित समाचार