रामपुर : पूर्व मंत्री आजम खां की हालत बिगड़ी, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सर गंगाराम अस्पताल में हो सकता है हर्निया का ऑपरेशन, पैर में हुए आपरेशन के बाद इंफेक्शन भी बढ़ा

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को रोजा इफ्तार करते समय उनकी अचानक हालत बिगड़ गई थी। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि सर गंगाराम अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन भी हो सकता है। पैर में गैंग्रीन का ऑपरेशन होने के बाद उसमें इंफेक्शन हो गया है जिसके कारण तकलीफ काफी बढ़ गई है।

 शहर के मोहल्ला घेर मीरबाज खां टंकी नंबर पांच स्थित अपने आवास पर रविवार को रोजा इफ्तार के समय अचानक आजम खां की हालत बिगड़ गई थी। सूत्रों की माने तो हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 

आजम खां कुछ दिन पूर्व हर्निया की शिकायत बता रहे थे। इसके अलावा उन्होंने शहर के मोहल्ला शाहबाद गेट स्थित एक चिकित्सक से कुछ दिन पूर्व अपने पांव में हुए गैंग्रीन का ऑपरेशन कराया था उसमें भी इंफेक्शन हो गया है। इफ्तार के समय उनकी हालत बिगड़ने पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका परिवार साथ है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, युवक का ईंट मारकर फोड़ा सिर... मौत

संबंधित समाचार