Chardham Yatra 2023: चारधाम रूट पर मिलेंगे उत्तराखंड के उत्पाद
बुरांश के साथ माल्टा, हिन्सार व आंवला जूस, शहद, मशरूम, कैंडी मिलेगी आउटलेट पर
देहरादून, अमृत विचार। चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों पर स्थापित राजकीय फल संरक्षण केंद्रों को प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 तक खोला जाएगा। यात्रा के दौरान प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इन आउटलेट्स पर किसानों, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को विक्रय के लिए रखा जाएगा।
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को बताया कि यहां मुख्य रुप से बुरांश के साथ माल्टा, हिन्सार व आंवला जूस, शहद, मशरूम, कैंडी मिलेंगी। हॉर्टिकल्चर मिशन फॉर नार्थ ईस्ट एंड हिमालयन स्टेट एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनाओं (पीएमएफएमई) के माध्यम से यह कार्य किया जाऐगा।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों और स्वयं सहायता समूहों की आय में बढ़ोतरी के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं और सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत हैं।
इस निर्णय के सफल क्रियान्यवन के लिए उद्यान विभाग के उपनिदेशक रैंक के अधिकारी को नोडल बनाया गया है ताकि यात्रियों को सुगमता से स्थानीय उत्पाद मिल सकें। चारधाम यात्रा के दौरान 12 वितरण केंद्र स्थापित होंगे, जिसमें हरिद्वार और पौड़ी में 1-1 जबकि देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में 2-वितरण केंद्र बनेंगे।
