काशीपुर: मेडिकल स्टोर स्वामी के खाते से निकाले 94 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। मेडिकल स्टोर स्वामी को सोशल साइट पर जाकर एक प्रतिष्ठित कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ढूंढना महंगा पड़ गया। सोशल साइट पर मिले नंबर पर बोलने वाले कॉलर ने उनके खाते से 94 हजार रुपये निकाल लिये। पीड़ित ने साइबर ठगी की शिकायत करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी निवासी मेडिकल स्वामी दिनेश कुमार आहूजा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 दिसंबर 2022 को उनका एक प्रतिष्ठित कंपनी का फ्रिज खराब हो गया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल साइट पर जाकर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकाला। जिस पर उन्होंने बात कर कॉलर को अपनी समस्या बताई। जहां कॉलर ने पीड़ित को झांसे में लेकर उनके खाते से संबंधित जानकारी लेते हुए ओटीपी पासवर्ड नंबर पूछा।

जिसके बाद दो बार में उनके खाते से 94 हजार रुपये निकल गए। जिस पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी को एहसास हुआ और उन्होंने कॉलर को फोन किया। लेकिन नंबर बंद आया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि सोशल मीडिया पर जाकर ढूंढे गए अधिकतर कस्टमर केयर नंबर फर्जी पाए गए हैं। इसलिए लोगों को सतर्क रहते हुए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही नंबर को तलाशना चाहिए और भुगतान जैसे हालत में एक बार जांच कर लेनी चाहिए।

संबंधित समाचार