लखनऊ : 30 बीघा में कॉलोनी का निर्माण ध्वस्त
मोहान रोड योजना व आसपास चला एलडीए का बुलडोजर
कमेटी की जांच रिपोर्ट पर ध्वस्तीकरण अभियान शुरू
लखनऊ, अमृत विचार। मोहान रोड योजना व आसपास क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के किए गए निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। पहले दिन अभियान की शुरुआत कर करीब 30 बीघा में कॉलोनी विकसित करने को किया गया निर्माण ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई कमेटी की जांच रिपोर्ट पर की गई।
मंगलवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर जोन-3 के अंतर्गत मोहान रोड योजना व उसके आसपास क्षेत्र में अभियान चला। जोनल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि काकोरी थानाक्षेत्र में मौदा रोड पर सारंग प्रापर्टी नाम से इरशाद हुसैन द्वारा करीब 10 बीघा जमीन पर बिना मानचित्र के प्लाटिंग कर कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह प्रापर्टी डीलर कमलेश कुमार द्वारा मौदा रोड पर लगभग आठ बीघा जमीन पर कालोनी विकसित करने को लेकर नींव, बाउंड्रीवाल, सड़क, नाली, कार्यालय आदि बनाया गया था। इसके अलावा प्रापर्टी डीलर बचान सिंह यादव व अन्य द्वारा पारा थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-मौदा में 12 बीघा जमीन पर गलत तरह से निर्माण किया गया था। जो सहायक अभियंता वाईपी सिंह व अवर अभियंता भरत पांडेय ने प्राधिकरण व स्थानीय थाने की पुलिस बल के साथ निर्माण ध्वस्त कर दिया। अन्य प्रापर्टी डीलरों पर इसी तरह कार्रवाई करेंगे।
प्लाटिंग पर बोर्ड लगाएगा एलडीए
उपाध्यक्ष ने बताया कि जो भी बिना तलपट मानचित्र के प्लाटिंग चिह्नित की जा रही हैं, वहां ध्वस्तीकरण कराने के साथ प्राधिकरण लोगों को सचेत करने के लिए ऐसे स्थलों पर बोर्ड लगाएगा। जिससे की अवैध रूप से विकसित किए जा रहे भूखंड की खरीद-फरोख्त न कर सकें।
यह भी पढ़ें : बहराइच : दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल
