अयोध्या : ट्रक की टक्कर से टुकड़े-टुकड़े हुआ ट्रैक्टर, चालक सुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। इनायतनगर थाना क्षेत्र के बारुन बाजार में बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक चालक ने चीनी मिल से गन्ना तुलवा कर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते  ट्रैक्टर के कई खण्ड हो गए। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक चालक बारुन बाजार में ट्रक खड़ा कर मौके से भाग निकला।

तरमा निवासी पूर्व प्रधान अरविंद सिंह का ट्रैक्टर चालक श्यामलाल ट्रैक्टर से गन्ना लेकर मसौधा चीनी मिल गया था। वह गन्ना तौल करा कर वापस घर लौट रहा था और बुधवार की सबह करीब 5 बजे बारुन बाजार स्थित फोरलेन कट से अपने गांव की तरफ मुड़ा ही था कि कुमारगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर चालक श्यामलाल ने डिवाइडर कूद कर अपनी जान बचाई। गिट्टी लदे ट्रक को चालक चौकी से थोड़ी ही दूर पर खड़ी कर फरार हो गया। बारुन चौकी पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : हीट स्ट्रोक से बचाव के टिप्स देंगी आशा व एएनएम

संबंधित समाचार