Rudrapur News: हटाये गये 102 कोविड कर्मियों के आचरण की मांगी रिपोर्ट, स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजा जायेगा पत्र 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कार्य की अवधि खत्म होने के बाद 14 मार्च को हटाये गये कोविड कर्मियों के भाग्य का फैसला अब स्वास्थ्य महानिदेशालय के हाथ में है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी 102 कर्मियों के आचरण की जानकारी की रिपोर्ट तैनाती स्थल के चिकित्सा प्रभारियों से मांगी है। 

दो-तीन दिन में रिपोर्ट आने के बाद विभाग स्वास्थ्य महानिदेशालय भेजेगा। वहीं इस पर निर्णय लिया जाएगा। 
दरअसल, कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कई कर्मियों को कोविड कार्य के लिए रखा था, 31 मार्च 2022 को सभी कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी। 

इसके बाद सभी कर्मी आंदोलन पर चले गये। इसके बाद कैबिनेट ने कर्मियों को छह माह का सेवा विस्तार दे दिया। इसमें ऊधमसिंह नगर में 102 कोविड कर्मियों की सेवा बहाली की गयी थी, 14 मार्च 2023 को सभी कर्मियों की छह माह की अवधि खत्म हो गयी। इसके बाद सभी कार्मिकों को कार्य से हटा दिया गया। 

इसके बाद कर्मियों ने धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विगत दिवस कर्मियों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त संविदा के पदों पर नियुक्ति की मांग उठायी। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सभी कर्मियों के आचरण की जानकारी के लिए तैनाती स्थल के चिकित्सा प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News: वन भूमि से अतिक्रमण हटवाएंगे डॉ. पराग मधुकर धकाते , मिली नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

संबंधित समाचार