Amitabh Bachchan : 'अरे, Twitter मालिक भैया...', बिग बी ने एलन मस्क से हाथ जोड़कर की ये गुजारिश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट ट्वीट चर्चा में है। अमिताभ ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क से ट्वीट के लिए एक एडिट बटन की डिमांड रखी है। बिग बी का ये ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रहा है। आपको बता दें कि फैंस अमिताभ की पोस्ट का इंतजार करते हैं। अगर उनकी पोस्ट में कुछ गलती हो जाए तो उनमें सुधार की भी सलाह देते हैं, जिसके बाद अब बिग बी ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क से हाथ जोड़ कर एडिट बटन की गुजारिश की है।

अमिताभ बच्चन का ट्विटर 
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया। बिग बी ने लिखा, 'अरे, ट्विटर के मालिक भैया, ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है और ग़लत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं।' 

यूजर ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, बिग बी के इस ट्वीट पर अब यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा है कि 'थोड़ा सतर्क होकर ट्वीट किया कीजिए।' वहीं, एक अन्य ने लिखा है कि- 'गलती ना हो इसका ध्यान रखें।' एक और यूजर ने लिखा कि- 'सही कहा सर'।

ये भी पढ़ें :  Salman Khan: करण जौहर संग फिल्म बनाएंगे सलमान खान! 25 साल बाद साथ करेंगे काम

संबंधित समाचार