बरेली: कैसे रुकेगा फर्जीवाड़ा जब छात्रों की प्रोफाइल ही नहीं तैयार कर रहे निजी स्कूल
बरेली, अमृत विचार। दो अलग-अलग स्कूलों में नामांकन कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के फर्जीवाडे़ पर अंकुश लगाने के लिए छात्रों की प्रोफाइल तैयार कराई जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत इस व्यवस्था को सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी लागू किया गया है। इसके तहत बच्चों की प्रोफाइल शारदा पोर्टल पर अपलोड की जा रही है लेकिन कई निजी स्कूल पोर्टल पर प्रोफाइल तैयार नहीं कर रहे हैं। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए स्कूलों को चेतावनी दी है।
पोर्टल पर बच्चे का आधार कार्ड, नाम, पता सहित जरूरी दस्तावेजों को अपलोड किया जा रहा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कई अभिभावक सरकारी लाभ लेने के उद्देश्य से बच्चों का नामांकन दो-दो स्कूलों में करा देते हैं। इस व्यवस्था के शुरू होने से फर्जीवाड़े पर अंकुश लगेगा। इस संबंध में शिक्षकों का कहना है कि पोर्टल में तकनीकी खामियों के चलते ज्यादातर शिक्षकों आए दिन जूझना पड़ता है। शिक्षकों को इस कार्य के लिए न टैबलेट दिया गया और न ही लैपटॉप आदि की व्यवस्था कराई गई है। ऐसे में मोबाइल से यह काम कराना बेहद चुनौती पूर्ण साबित हो रहा है।
स्कूल छोड़ चुके बच्चों को स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से बच्चों की प्रोफाइल तैयार कराई जा रही है। स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं। पोर्टल में खामियों को लेकर भी शासन काे पत्र लिख कर सूचित किया जा रहा है।- विनय कुमार, बीएसए
ये भी पढे़ं- बरेली: नगर निगम के तीन क्लास- 1 अफसरों की नौकरी खतरे में, इस मामले में चल रही जांच
