Haldwani News: कार्रवाई निरस्त करने के लिये लोक निर्माण विभाग अभियंताओं ने सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग की ओर से कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत को अभियंताओं ने डीएम देहरादून की कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दिया। जौलीग्रांट से ऋषिकेश तक सड़क निर्माण, सुधारीकरण कार्यों में लापरवाही बरतने पर पर लोनिवि अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता धीरेंद्र कुमार के खिलाफ रानीपोखरी में तहरीर दी है। देहारादून डीएम के इस निर्देश से लोनिवि के कर्मचारियों का मनोबल गिरा है, इस कार्रवाई से लोनिवि के कर्मियों में रोष व्याप्त है।
लोनिवि के ईई अशोक कुमार ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा की गई कार्रवाई को निरस्त करने की कृपा करने की करे।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: पहाड़ों में हुई बारिश से तराई का टेंपरेचर 6 डिग्री सेल्सियस गिरा, लोगों ने ली राहत की सांस
