Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया आज, जानें पूजन और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Akshaya Tritiya 2023: हिन्दू पंचाग के अनुसार आज अक्षय तृतीया मनाया जा रहा है। हिंदू शास्त्र के अनुसार वैशाख महीने का काफी महत्‍व माना जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यतानुसार अक्षय तृतीया के दिन से ही त्रेता युग का आरंभ माना जाता है। जानें इस दिन का शुभ मुहूर्त के साथ पूजा विधि और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त।

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
22 अप्रैल सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक

पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 09 मिनट से शुरू हो रही है और 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल को 7 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक है। 

शुभ संयोग
इस बार अक्षय तृतीया बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि आज के दिन 6 तरह का शुभ संयोग बन रहा है। आइए जानते हैं 6  शुभ संयोग कौन-कौन सा है।

  1. आयुष्मान योग - 22 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक 
  2. सौभाग्य योग - 22 अप्रैल 2023 को 9 बजकर 25 मिनट से शुरू 
  3. शुभ योग त्रिपुष्कर योग सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर 
  4. 22 अप्रैल को चौथा योग रवि योग बनेगा। 
  5. पाचंवा और छठा योग सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग

पूजा विधि

  • अक्षय तृतीया सर्वसिद्ध मुहूर्तों में से एक मुहूर्त है। इस दिन भक्तजन भगवान विष्णु की आराधना में लीन होते हैं। स्त्रियां अपने और परिवार की समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। 
  • ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करके श्री विष्णुजी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर अक्षत चढ़ाना चाहिए।
  • शांत चित्त से उनकी श्वेत कमल के पुष्प या श्वेत गुलाब, धुप-अगरबत्ती एवं चन्दन इत्यादि से पूजा अर्चना करनी चाहिए। नैवेद्य के रूप में जौ, गेंहू, या सत्तू, ककड़ी, चने की दाल आदि का चढ़ावा करें।
  • इस दिन ब्राह्मणों को भोजन करवाएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। साथ ही फल-फूल, बर्तन, वस्त्र, गौ, भूमि, जल से भरे घड़े, कुल्हड़, पंखे, खड़ाऊं, चावल, नमक, घी, खरबूजा, चीनी, साग, आदि दान करना पुण्यकारी माना जाता है।
  • इस दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा सफेद कमल अथवा सफेद गुलाब या पीले गुलाब से करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Akshay Tritya 2023: जानिए अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के पीछे का रहस्य? 

संबंधित समाचार