खटीमा: अवैध शराब के साथ 6 गिरफ्तार, आधा दर्जन गांवों में छापामारी से मचा हड़कंप

खटीमा: अवैध शराब के साथ 6 गिरफ्तार,  आधा दर्जन गांवों में छापामारी से मचा हड़कंप

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र में कच्ची शराब माफिया की सक्रियता की शिकायतों के चलते शनिवार को आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर रहा। आबकारी विभाग की रुद्रपुर व खटीमा की टीमों ने क्षेत्र के अलावर्दी, कुटरा समेत आधा दर्जन गांवों में छापामारी 6 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। 

 बता दें कि क्षेत्र के सुरई, खटीमा, किलपुरा वन रेंज के नदी नालों व अनेक गांवों में कच्ची शराब माफिया सक्रिय है। आबकारी विभाग के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को जिले भर से खटीमा आबकारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट, रुद्रपुर आबकारी निरीक्षक प्रतिमन सिंह कन्याल के नेतृत्व में टीम ने ग्राम आलावर्दी, कुटरा, सैजना, बिगराबाग, भूड़ा आदि गांवों में कच्ची शराब के खिलाफ दबिश दी।

टीम ने 80 लीटर कच्ची शराब, 4 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 पेटी बियर, 2 पेटी देशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। इस बीच टीम ने आरोपी हरीश सिंह, करम सिंह, परविन्द्रर सिंह, मोहन सिंह, गोविंद सिंह, हरीश के खिलाफ अभियान पंजीकृत किया। आबकारी निरीक्षक कन्याल ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ अभियान जारी है। टीम में उप आबकारी निरीक्षक जेबी सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही जगदीश कुमार, नितेश भारद्वाज, भुवन चौसाली, अंकित, विकास रावत, जौनी, मंजू, रेखा आदि शामिल रहे।