IPL 2023 MI vs PBKS : 'हमसे कुछ गलतियां हुईं, हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे', रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
मुंबई। बड़े स्कोर वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 रन की हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह चाहेंगे की टीम के खिलाड़ी अपना मनोबल बनाये रखे। पंजाब ने आठ विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई को छह विकेट पर 201 रन पर रोक दिया। मुंबई की टीम हालांकि 19वें ओवर के बाद अच्छी स्थिति में थी जब टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिये थे और उसके छह विकेट बचे हुए थे। अर्शदीप सिंह ने हालांकि इस ओवर में सिर्फ दो रन दिये और दो विकेट चटकाये।
Ekach vaada, Surya dada. 🫶💙#OneFamily #MumbaiMeriJaan @surya_14kumar https://t.co/xnQc8oW2aY
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 22, 2023
रोहित ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, हमसे कुछ गलतियां हुईं लेकिन हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। खिलाड़ियों से कहेंगे कि अपना मनोबल बनाये रखे। रोहित ने कहा, हमने अब तक छह मैच खेले है और इसमें तीन जीते और तीन में हारे है। टूर्नामेंट में काफी समय बचा है, हमें प्रतिस्पर्धी बने रहने की जरूरत है। उन्होंने मैच में अपनी टीम को बनाये रखने के लिए सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन की तारीफ करने के साथ पंजाब को जीत दिलाने का श्रेय अर्शदीप को दिया। उन्होंने कहा, सूर्या और ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें आखिर तक मैच में बनाये रखा। अर्शदीप को उनकी गेंदबाजी का श्रेय जाता । आज हमारा दिन नहीं लेकिन हमने अच्छी टक्कर दी।
सूर्या दादा, he always makes time for his fans. Always. 🥹💙#OneFamily #MIvPBKS #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 @surya_14kumar pic.twitter.com/xDxiB0nTFj
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 23, 2023
पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया
पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में शनिवार मुंबई इंडियंस को 13 रन से शिकस्त दी। पंजाब ने आठ विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई को छह विकेट पर 201 रन पर रोक दिया। मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने 67 और सूर्यकुमार यादव ने 57 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने (चार ओवर में 29 रन) चार विकेट लिए।
ये भी पढ़ें : IPL 202 : गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को सात रन से हराया
