VIDEO : पुराने गानों के शौकीन हैं धर्मेंद्र, खाना खाते हुए शेयर किया फनी वीडियो...फैंस ने लुटाया प्यार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र पुराने गानों के शौकीन हैं। धर्मेन्द्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जिसमें वह नई वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करते हैं। धर्मेन्द्र ने अपना पुराने गानों के लिए प्यार जाहिर किया है, जिसका एक फनी वीडियो उन्होने फैंस के साथ शेयर किया है। 

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डिनर करने के दौरान पुराने गानों को गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने लिखा, ''एक फनी वीडियो... खा भी रहा हूं गुनगुना भी रहा हूं दोस्तों, जिस तरह खाए बिना जिया नहीं जाता...पुराने गाने सुने बिना प्यास नहीं बुझती...'' इस वीडियो पर फैंस धर्मेन्द्र की तारीफ कर हैं। 

फिल्मी करियर की बात करें तो अभिनेता धर्मेंद्र ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उनके नाम कई अवॉर्ड भी हैं।अपकमिंग फिल्म की बात करें तो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र नजर आने वाले हैं, जिसकी हाल ही में शूटिंग पूरी हुई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें : अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट आई सामने, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

संबंधित समाचार