Bajpur News: झोपड़ी में आग लगने से सामान जलकर राख, एक मवेशी की भी मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। अज्ञात कारणों से लगी आग से जहां गरीब का आशियाना जलकर राख हो गया वहीं, एक गोवंशीय पशु की झुलसने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक सब कुछ आग की भेंट चढ़ चुका था।

विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नंदपुर नरकाटोपा में ब्रह्मादेवी पत्नी चंद्रपाल का परिवार झोपड़ी बनाकर रहता है। रोजाना की भांति शनिवार की देर रात भी परिवार भोजन करने के बाद सो गया। बताया जाता है कि रात करीब दो बजे अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। 

आग लगने के बाद ब्रह्मादेवी के परिवार ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग की तेज पलटें उठीं तो आसपास रह रहे ग्रामीण भी जाग गए और सभी लोग आग बुझाने दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घरेलू सामान, राशन इत्यादि जलने के साथ ही झोपड़ी में बंधी एक गाय भी झुलस गई। 

जिसने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। इस अग्निकांड में पीड़िता को करीब 95 हजार रुपये के नुकसान की बात कही गई है। घटना के चलते मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। पूर्व ग्राम प्रधान पति शमशाद हुसैन ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी व पशु चिकित्साधिकारियों की टीम ने जांच-पड़ताल की।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: पुराने स्कूल होंगे अपग्रेड, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, पीएमश्री योजना में 12 स्कूल चयनित

संबंधित समाचार