पीलीभीत टाइगर रिजर्व पहुंची फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर... जानिए फिर क्या हुआ? 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का दीदार करने के लिए फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर परिवार के साथ पहुंची। यहां उन्होंने जंगल का भ्रमण करने के साथ ही जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया।  इस दौरान पर्यटकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। 

बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने के लिए विदेशी पर्यटकों की भी भरमार रहती है। वीवीआईपी पर्यटक भी यहां पहुंचते हैं।  यहां की हसीन वादियों का दीदार करते हैं। इसी क्रम में फिल्मी अभिनेत्री स्वरा भास्कर रविवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने के लिए आई। उनके पति फहाद अहमद समेत अन्य परिजन भी साथ थे।

उन्होंने जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया। मुस्तफाबाद में भी गई। चूका बीच की खूबसूरती को देख वह भी गदगद हो गई।  उन्हें जगल घुमाने वाले कर्मचारी और अन्य पर्यटक भी उनके साथ फोटो खिंचवाने में लगे रहे। हालांकि दो विदेशी सैलानियों के भी रविवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- Pilibhit: हाईवे पर ट्रॉली लगाकर ग्रामीणों ने लगा दिया जाम, बोले- आवारा सांड पकड़वाओ..जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार