सपा के लिए बड़ा झटका: शाहजहांपुर से प्रत्याशी अर्चना वर्मा भाजपा में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

टिकट की अभी अधिकारिक घोषणा ने पर आज भाजपा से नामांकन कराएंगी अर्चना

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर निगम चुनाव के नामांकन से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पिछले कई दिनों से बीजेपी में जाने की चर्चाओं के बाद रविवार को जिले की राजनीति में उस समय बड़ा उथल-पुथल हो गया, जब सपा से मेयर सीट के लिए घोषित प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने लखनऊ में तीन मंत्रियों की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया।

वहीं सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि पार्टी ने अर्चना वर्मा पर भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने उस भरोसे को तोड़ा है, जो उनके लिए दुर्भाग्य है। सपा सोमवार को दूसरे प्रत्याशी को प्रत्याशी घोषित कर नामांकन कराएगी।

शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार महापौर का चुनाव हो रहा है। पिछड़ा वर्ग महिला का आरक्षण होने के कारण जातीय समीकरण के हिसाब से शाजहांपुर सीट भाजपा के लिए मुफीद नहीं है। सपा ने अर्चना वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर कुर्मी कार्ड खेला था। क्षेत्र में मुस्लिम, यादव, कुर्मी और गुप्ता समाज की आबादी के लिहाज से भाजपा के लिए परेशानी खड़ी हो सकती थी।

नगर निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन से एक दिन पहले भाजपा ने समाजवादी पार्टी को जोरदार झटका दिया। शाहजहांपुर नगर निगम में महापौर चुनाव में सपा की प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की पुत्रवधु अर्चना वर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अर्चना को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

इधर रविवार की देर शाम महानगर महामंत्री व नामांकन सभा के संयोजक अंशुल सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन सभा खिरनीबाग रामलीला मैदान में सोमवार को प्रातः 10:30 बजे से होगी।

बताया कि भाजपा के सभी घोषित प्रत्याशी और मेयर पद की प्रत्याशी अर्चना वर्मा  के साथ खिरनीबाग रामलीला मैदान में समर्थक व कार्यकर्ता एकत्र होंगे। नामांकन सभा में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, सांसद, विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: बंद फाटक से साइकिल निकालते समय युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौत

संबंधित समाचार