लखनऊ: तेज हवाओं से आम की फसल को हुआ नुकसान, मौसम से डरे हुए हैं बागवान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के कई इलाकों में शनिवार से धूल भरी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। शनिवार को राजधानी और उससे सटे इलाकों में तेज हवाओं से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। आसमान में बादलों की आवाजाही और हवाओं के चलने से बागवान डरे हुए हैं। किसानों का कहना है कि इससे पहले भी ओलावृष्टि के चलते आम की फसल को नुकसान पहुंचा था। पेड़ों में बौर असमय ही टूट गया था। 

रविवार को चली तेज हवाओं के चलते बड़ी मात्रा में आम टूटकर जमीन पर गिर गए। इस बार आम की फसल काफी अच्छी आई थी लेकिन, बीच-बीच में आंधी व कुछ इलाकों में ओलावृष्टि से आम के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जानकार बताते हैं कि अभी आम का साइज काफी छोटा है, ऐसे में बारिश और मौसम नम होने से आम की फसल में रोग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है।    


ये भी पढ़ें - निकाय चुनाव: भाजपा ने बाहरी उम्मीदवारों पर जताया भरोसा, ज्यादातर निवर्तमान महापौर को नहीं दिया दोबारा मौका

संबंधित समाचार