पौड़ी गढ़वाल: बाघ के आतंक से दो क्षेत्रों में 26 अप्रैल तक स्कूलों का अवकाश

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पौड़ी गढ़वाल, अमृत विचार। पौड़ी जिले में बाघ के आतंक को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है कि प्रभावित क्षत्रों (रिखणीखाल व धुमाकोट)  में आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में 26 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया है। 10 दिन पहले ही ब्लॉक रिखणीखाल व तहसील धुमाकोट में दो लोगों पर हमला कर निगल गया था। जिसके बाद से जिलाधिकारी ने 18 अप्रैल तक का अवकाश घोषित कर दिया था और अवकाश को बढ़ाकर 21 अप्रैल तक विस्तारित कर दिया था। बाघ के हमले से वन विभाग भी सतर्क हो चुका है और डेरा डाले हुए है।

ईद व रविवार अवकाश के बाद अब डीएम ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश को तीन दिन के लिए विस्तारित कर दिया है। डीएम डा. आशीष चौहान ने तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला पट्टी पैनो-चार, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, कांडा, कोटडी तथा तहसील धुमाकोट में ग्राम ख्यूणांई तल्ली, ख्यूणांई मल्ली, ख्यूणांई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाड़ा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, कांडी तल्ली, कांडी मल्ली, मन्दियार गांव, खड़ेत, गूम, बेलम क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले सभी विद्यालयों तथा आंगनबाडी केंद्रों में आगामी 26 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया है।

 

 

संबंधित समाचार