'डंकी' की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे King Khan, एक गाने का सीक्वेंस करेंगे शूट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान अपनी आने वाली फिल्म डंकी की शूटिंग के लिये कश्मीर पहुंच गये हैं। शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित डंकी की शूटिग के लिये शाहरूख कश्मीर पहुंच गए हैं। शाहरूख कई सालों के बाद यहां अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। 

शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी टीम के साथ भारी सुरक्षा के बीच वो नजर आ रहे हैं। ब्लैक आउटफिट में शाहरुख अपने गले में एक सफेद शॉल पहने दिखाई दे रहे हैं। उनकी टीम का एक सदस्य अपने साथ में एक फूलों का एक बड़ा गुलदस्ता लिए नजर आ रहा है, वहीं दूसरे वीडियो में शाहरूख को अपनी कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि शाहरूख खान कश्मीर में 'डंकी' के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे। 

ये भी पढे़ं- सुष्मिता सेन ने 'आर्या' के तीसरे सीजन की शूटिंग फिर शुरू की

 

संबंधित समाचार