Bareilly: घरेलू कलह में रेलवे कर्मी ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कंजादासपुर के आलोक नगर कॉलोनी का रहने वाले थे राकेश कश्यप

शव(DEMO IMAGE)

बरेली, अमृत विचार। घरेलू कलह के चलते मंगलवार सुबह रेलकर्मी ने फंदे से लटककर जान दे दी। परिजन और पुलिस के पहुंचने से पहले पत्नी से शव फंदे से उतार लिया। मृतक की घर से पुलिस को तकिया से पेन ड्राइव मिली है। बताया जाता है कि उसमें मामले से जुड़े कुछ साक्ष्य हैं। परिजनों ने मृतक की पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं।

इज्जतनगर के कंजादासपुर आलोक नगर निवासी बबलू ने बताया कि उनके ताऊ हरिराम ने शादी नहीं की थी। उन्होंने राकेश कश्यप को गोद लिया था। हरिराम रेलवे में नौकरी करते थे, उनकी मौत के बाद राकेश को मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी। वह रेलवे के वर्कशाप में कार्यरत थे।

बताया कि राकेश और उनकी पत्नी अर्चना के बीच आए दिन विवाद होता था। इससे परेशान होकर राकेश ने फंदे से लटक कर जान दे दी। जब तक वह और पुलिस पहुंचती तब तक राकेश की पत्नी ने शव नीचे उतार लिया था। बबलू के अनुसार राकेश की पत्नी आए दिन मारपीट करती थी।

बताया कि इसलिए उसने एक पेन ड्राइव अपनी तकिया में डाल दी थी। उसने बताया था कि यदि उसे कुछ हो जाए तो वह पेन ड्राइव पुलिस को दे देना। बबलू ने बताया कि पुलिस ने तकिया से पेन ड्राइव बरामद की है। आरोप है कि पुलिस के पहुंचने पर उसकी पत्नी ने पूरे घर में ताले डाल दिए और राकेश के परिजनों को अंदर नहीं घुसने दिया।

पुलिस जब पहुंची तब उसके चचेरे और तहेरे भाई घर में दाखिल हो सके। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि उस पर आरोप झूठे लगाए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार गौतम ने बताया कि पेन ड्राइव में वीडियो नहीं, सिर्फ ऑडियो है। ऑडियो में लड़ाई जैसी आवाजें आ रही हैं। राकेश के एक बेटा और बेटी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सोशल मीडिया रहा पढ़ाई में कारगर, आदित्य गंगवार ने इंटर में 95 फीसदी अंक किए हासिल

संबंधित समाचार