UP Board Result 2023: Kanpur Dehat के कुशाग्र की UP में दूसरी रैंक, बोले- डॉक्टर बनकर देश सेवा करने की मेरी इच्छा
कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय ने यूपी में दूसरी रैंक पाई।
कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय ने यूपी में दूसरी रैंक पाई। वहीं, इंटर में प्रदेश स्तर पर नौवीं व दसवीं रैंक में संयुक्त रूप से दो-दो छात्र रहे।
कानपुर देहात, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार जनपद के छात्र-छात्राओं का खूब दबदबा रहा। हाईस्कूल में मंगलपुर के आर्यभट्ट इंटर कालेज के छात्र कुशाग्र ने 97.83 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में जहां दूसरा स्थान पाया। वहीं इंटरमीडिएट की प्रदेश स्तर की टॉप टेन लिस्ट में जनपद के चार छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई। फिलहाल हाईस्कूल में जनपद का परीक्षाफल 87.85 प्रतिशत व इंटर में 73.87 प्रतिशत रहा है।
मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के चलते छात्रों में सुबह से ही उत्सुकता रही। दोपहर करीब डेढ़ बजे परीक्षाफल जारी होते ही छात्र इंटरनेट कैफे, स्मार्ट फोन आदि से परिणाम जानने में जुट गए। हाईस्कूल की परीक्षा में मंगलपुर के आर्यभट्ट विद्या मंदिर के छात्र कुशाग्र पांडेय ने 600 में 587 अंक पाकर प्रदेश स्तर पर दूसरा व जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। शिक्षकों से लेकर सहपाठी छात्रों ने कुशाग्र को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर बधाई दी। वहीं इंटरमीडिएट में आरपीएस इंटर कालेज के छात्र अंकुश कुमार 95.80 प्रतिशत अंक व पं रामजी द्विवेदी इंटर कालेज बनीपारा के छात्र शुभ मिश्रा 95.80 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से प्रदेश स्तर पर नौवें स्थान पर रहे।
जबकि इंटरमीडिएट में ही प्रदेश स्तर पर संयुक्त रूप से जनता इंटर कालेज असालतगंज के छात्र हर्ष कुमार भारती 95.60 प्रतिशत व पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज राजपुर के छात्र विकास दीक्षित 95.60 पाकर दसवें स्थान पर रहे। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद के पांच छात्रों के प्रदेश स्तर पर स्थान बनाने पर उनके परिजनों, शिक्षकों व लोगों ने बधाई दी है।
हाईस्कूल में जनपद के टॉपर
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जनपद स्तर पर आर्यभट्ट इंटर कालेज के छात्र कुशाग्र पांडेय ने 97.83 अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह पीटीएन इंटर कालेज मंगलपुर की छात्रा गौरी 95.50 प्रतिशत अंक, कृष्ण कुमार इंटर कालेज रसूलाबाद के छात्र अंकुर तिवारी 95.50 व आर्यभट्ट इंटर कालेज के शिवम सिंह ने 95.50 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। एनएस इंटर कालेज शाहजहांपुर के राविश सिंह कुशवाहा 95.33 प्रतिशत अंक, आरपीएस इंटर कालेज रसूलाबाद के किशन दीक्षित 95.33, आर्यभट्ट इंटर कालेज के अंश सिंह व यहीं के ऋतिका जादौन ने 95.33 अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
इंटरमीडिएट में जनपद के टॉपर
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में आरपीएस इंटर कालेज रसूलाबाद के छात्र अंकुश कुमार व पं. रामजी इंटर कालेज बनीपारा के शुभ मिश्रा ने 95.80 पाकर संयुक्त रूप से जनपद स्तर में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं जनता इंटर कालेज असालतगंज के छात्र हर्ष कुमार भारती व पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज राजपुर के छात्र विकास दीक्षित ने संयुक्त रूप से 95.60 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज राजपुर के छात्र तनिश पांडेय ने 95.40 अंक पाकर तीसरा स्थान पाया।
टॉपर कुशाग्र ने कंप्लीट पढ़ाई का दिया मूल मंत्र
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले आर्यभट्ट इंटर कालेज मंगलपुर के छात्र कुशाग्र पांडेय अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देते हैं। उनके पिता राजेश पांडेय प्राइवेट कालेज में शिक्षक हैं और माता सुधा पांडेय ग्रहणी है। कुशाग्र दो भाईयों और दो बहनों में सबसे छोटे हैं। बड़ी बहन सोना पांडेय ने एमए व डीएलएड किया है। जबकि दूसरे नंबर की बहन रक्षा पांडेय व बड़े भाई अनुराग पांडेय अभी पढ़ाई कर रहे हैं। कुशाग्र पांडेय ने अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि भले ही कम पढ़ो, लेकिन जितनी पढ़ाई करो व कंप्लीट होनी चाहिए। उन्होंने आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश सेवा करने की इच्छा जताई है।
प्रदेश में स्थान बनाकर किसान के बेटे ने रोशन किया नाम
सट्टी क्षेत्र के दूंदेपुर निवासी किसान देवी सिंह के बेटे राविश कुशवाहा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 95.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टापपेन सूची में तीसरी रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया है।
टॉपर राविंश के पिता देवी सिंह बेहद सामान्य परिवार से हैं और पेशे से किसान हैं। माता सुमन देवी गृहणी हैं। राविंश ने इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा मे राजपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट छात्र विकास दीक्षित ने प्रदेश स्तर में दसवीं व जनपद में दूसरी तथा इसी कालेज के छात्र तनिष पांडेय ने जनपद की टॉपटेन सूची में तीसरी रैंक हासिल कर गुरुआंे के साथ ही माता-पिता का नाम रोशन किया है। मेधावियों ने इंजीनियर बनने की ख्वाहिश जाहिर की है। मेधावी छात्र विकास दीक्षित के पिता दिलीप कुमार, माता पुनीता दीक्षित व दादी गंगावती के साथ ही घर पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी व क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रताप बाली, राजपुर से निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी दिनेश चंद्र मिश्रा समेत अन्य लोगों ने मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं मेधावी तनिष पांडेय के पिता सौरव पांडेय, माता अर्चना देवी, छोटे भाई अनिकेत, प्रधानाचार्य संतोष पाठक व अन्य शिक्षकों ने मुंह मीठा कराया और माला पहनाकर सम्मानित किया है।
हाईस्कूल में देवी सहाय इंटर कालेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत
मूसानगर क्षेत्र के स्व. देवी सहाय ग्रामोत्थान इंटर कॉलेज दहेली में यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जबकि बारहवीं का उत्तीर्ण परीक्षाफल 98 प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश सैनी ने बताया की कक्षा 10 में नंदनी सचान ने 94.5 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर तान्या साहू 94 प्रतिशत दूसरे व स्तुति तिवारी ने 93.83 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12 में अंजलि देवी ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं नूर फातिमा 92 प्रतिशत और आर्या सचान 92 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य व प्रबंधक इंद्रपाल सचान ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर शिक्षक रामकुमार यादव, आशीष तिवारी, मदन मोहन, देवेंद्र तिवारी, दीपेश सचान, सुलक्षणा, सैफ खान आदि मौजूद रहे।
प्रदेश स्तर में नौवें स्थान पर अंकुश में देश सेवा का जज्बा
रसूलाबाद क्षेत्र के आरपीएस इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट छात्र अंकुश कुमार ने प्रदेश और जिले की सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। जिले की टाप टेन सूची में वे टॉप वन छात्र हैं। उनके पिता रानाइटहा निवासी दिलीप कुमार शर्मा एक साधारण किसान है। मां ममता देवी घरेलू महिला हैं। उनके बड़े भाई हिमांशु शर्मा भी पढ़ाई में आगे की तैयारी कर रहे हैं। छोटी बहन कोमल है। जिले और प्रदेश की सूची में नाम दर्ज करवाने वाले अंकुश कुमार शर्मा ने बताया कि वे एनडीए की तैयारी कर देश सेवा करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है।
पिता की तरह खुद भी शिक्षक बनना चाहती टॉपर हर्ष
रसूलाबाद कस्बा के विकास नगर निवासी हर्ष कुमार भारती ने जिले की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता कालू सिंह भारती जनता इंटर कॉलेज में ही अध्यापक हैं। मां अंजना भारती घरेलू महिला हैं। हर्ष कुमार भारती अपनी सफलता का श्रेय पेरेंट्स व शिक्षकों को देती हैं और आगे चलकर वे शिक्षक ही बनना चाहती हैं। उनकी बहन ईशा भारती ने भी हाईस्कूल परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने पिता का मान बढ़ाया है।
जनपद में दूसरा स्थान पाकर अंकुर ने रोशन किया नाम
रसूलाबाद नार खास निवासी अंकुर तिवारी ने हाईस्कूल में जनद स्तर पर दूसरा स्थान पाकर अपने विद्यालय केकेडीएम मेमोरियल कॉलेज का नाम रोशन किया है। उनके पिता अतुल तिवारी साधारण किसान हैं और मां रश्मि देवी घरेलू महिला व एक भाई अनुराग भी पढ़ता है। वहीं हाईस्कूल की मेरिट में जिले की टाप टेन सूची में स्थान बनाने वाले आरपीएस इंटर कालेज के छात्र किशन दीक्षित भारामऊ निवासी है। उनके पिता रीतेश दीक्षित साधारण किसान है। मां बीना दीक्षित घरेलू महिला है। वह आगे आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। हाई स्कूल के छात्र अविरल मिश्रा केकेडीएम स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने जिले की टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाया है। मूल रूप से शिवली के निवासी अविरल मिश्रा के पिता ज्ञानेंद्र कुमार मेडिकल स्टोर संचालक है। उनकी मां आदर्श मिश्रा शिक्षक है।
