बहराइच : पुलिस और आरएएफ जवानों ने किया पैदल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए सरकार की ओर से जिले को रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भेजे गए हैं। बुधवार को मटेरा पुलिस के साथ आरएएफ के जवानों ने गांव में पैदल मार्च किया। जिले में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन और नाम वापसी हो गया है। 1 तारीख के मतदान नगर निकाय चुनाव का मतदान चार मई को होना है। सकुशल चुनाव के लिए पुलिस अधीक्षक के मांग पर सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स जिले को भेज दी है। बुधवार को मटेरा थाने की पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने पैदल गस्त करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया।

पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से मटेरा चौराहे से मटेरा बाजार तक कस्बे में पैदल मार्च किया। गस्त करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया। मटेरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पैदल गस्त करते हुए संदेश दिया की शांति व्यवस्था कायम रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी उपद्रवी नजर में आएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पैदल मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, रैपिड एक्शन फोर्स से अस्सिटेंट कमांडेंट महीप नारायन यादव, इंस्पेक्टर अनुग्रह नारायण, उपनिरीक्षक आशुतोश राय, सहित थाने व रैपिड एक्शन फोर्स के तमाम जवान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बस्ती : 147 प्राथमिक विद्यालयों की बनेगी चाहरदीवारी, डीएम ने स्टीमेट तैयार करने को कहा

संबंधित समाचार